Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs WI: भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेल शाई होप ने विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

Ind vs WI: भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेल शाई होप ने विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

होप ने दूसरे विकेट के लिए हेटमायर के साथ मिलकर 218 रन की साझेदारी की। उसके बाद पूरन के साथ नाबाद 62 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 16, 2019 7:04 IST
Shai Hope
Image Source : AP Shai Hope

टी20 सीरीज में हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में शानदार जीत से आगाज किया है। भारत के खिलग चेन्नई में खेले गए पहले मैच में कैरिबियाई टीम ने अपने बल्लेबाज शाई होप व शिमरोंन हेटमायर के शतक के दमपर भारत को 8 विकेट से हराया। जिसमें वेस्टइंडीज की उम्मीद बाँधने वाले होप ने करियर का आंठ्व शतक जड़ते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

दरअसल, भारत ने मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज के सामने 288 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने आसानी से 47।5 ओवरों में ही विजय हासिल कर ली। जिसमें शाई होप ने नाबाद 102 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। होप ने अपने करियर का 8वां शतक 65वीं पारी में जड़ा जबकि विव रिचर्ड्स ने यही कारनामा 75वीं पारी में अपने नाम किया था। इस तरह होप अब वेस्टइंडीज के रिचर्ड्स से आगे निकलकर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। होप ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 151 गेंदों में 102 रनों के दौरान 7 चौके व 1 छक्का मारा। 

 गौरतलब है कि होप ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए साथी हेटमायर के साथ मिलकर 218 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। उसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के लिए पूरन के साथ नाबाद 62 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इस मैच में हेटमायर ने भी 139 रन की शानदार पारी खेली और ये उनके वनडे करियर का पांचवां शतक रहा।

बता दें कि इस तरह तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने पहले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में सीरीज का दूसरा वनडे मैच 18 दिसंबर को विसाखापत्त्नम में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज बचाने उतरेगी जबकि विंडीज टीम सीरीज जीत इतिहास रचना चाहेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement