मुंबई में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया ने दमदार अंदाज में जीत हासिल की। इस तरह विराट कोहली की कप्तानी वाले टीम इंडिया ने 67 रनों से मैच तो 2-1 से सीरीज अपने नाम की। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, के. एल. राहुल और विराट कोहली ने आक्रमक पारी खेली। जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए टीम इंडिया की जीत के सूत्र के बारे में भी बताया।
मैच में भारत के तीन बल्लेबाजों कप्तान कोहली 70 नाबाद, उपकप्तान रोहित 71 तो के. एल. राहुल ने 91 सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। इस लक्ष्य का वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 173 रन ही बना पाई। जिसमें कप्तान कीरोन पोलार्ड ने जररू अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत की आस जगाई थी। मगर वो सफल नहीं हो पाए और 68 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ऐसे में आक्रमकता के साथ खेलते हुए टीम इंडिया की जीत पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "इस सीरीज में टीम इंडिया के हारने ककी बहुत ही कम उम्मीद थी...जीत कोई आश्चर्य की बात नहीं थी...हमने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की निडर बल्लेबाजी का आनंद लिया...कोई भी अपनी जगह के लिए नहीं बल्कि सभी अपनी टीम को जीताने के लिए खेल रहे हैं। वेल इंडिया..."
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पाने नाम कर ली है। जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जो चेन्नई के मैदान पर 15 दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज में भी टीम इंडिया जीत हासिल कर वेस्टइंडीज को खाली हाथ घर भेजना चाहेगी।