Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Wi: हार का ठीकरा बल्लेबाजी पर फोड़ते हुए विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने दिया ये बड़ा बयान

Ind vs Wi: हार का ठीकरा बल्लेबाजी पर फोड़ते हुए विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने दिया ये बड़ा बयान

वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ अपने घर में टी20, वनडे और फिर टेस्ट सीरीज का एक भी मैच नहीं जीत पाई।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 03, 2019 7:04 IST
Jason Holder, Captain West Indies- India TV Hindi
Image Source : AP Jason Holder, Captain West Indies

जमैका में खेले गए सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 257 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ अपने घर में टी20, वनडे और फिर टेस्ट सीरीज का एक भी मैच नहीं जीत पाई। उसे क्रिकेट के हर फोर्मेट में भारत के हाथों हार मिली। इसी बीच दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा।

पहली पारी में 117 और दूसरी पारी में 210 रन पर ऑल आउट होने के बाद कप्तान जेसन होल्डर ने टॉप आर्डर को बल्लेबाजी अक सबसे बड़ी समस्या बताते हुए मैच के बाद प्रेसवार्ता में कहा, "बेशक हम इससे निराश हैं। किसी भी मैच में हम अपना संपूर्ण खेल नहीं दिखा पाए। बल्लेबाजी में काफी समस्या है। हमें बड़े स्कोर बनाने होंगे और मुश्किल लम्हों का डटकर सामना करना होगा।’’ 

होल्डर ने बल्लेबाजी को लेकर आगे कहा, ‘‘यह मुश्किल सवाल है कि बल्लेबाजी की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए। यह व्यक्तिगत चीज है। हमारे अगले टेस्ट में अब काफी समय है इसलिए खिलाड़ियों को चिंतन करना होगा।’’ 

वहीं गेंदबाजी को लेकर कप्तान संतुष्ट दिखे। जिस पर उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी से संतुष्ट हूं। हम बात कर रहे थे कि इस टेस्ट श्रृंखला के प्रत्येक दिन हम मैदान पर गेंदबाजी कर रहे थे और हर बार हमारे गेंदबाजों ने योगदान दिया। भारतीय टीम स्तरीय है और उन्होंने हमें पछाड़ दिया।’’ 

बता दें की दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 416 तो दूसरी पारी 168 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में उनकी टीम 210 रन पर ऑल आउट हो गई और 257 रनों से बड़ी हार का सामना पड़ा। इतना ही नहीं पहले मैच में भी कैरिबियाई टीम को 318 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement