Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Wi: मैच में भारत की पकड हुई मजबूत तो वेस्टइंडीज कप्तान होल्डर ने इन खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार

Ind vs Wi: मैच में भारत की पकड हुई मजबूत तो वेस्टइंडीज कप्तान होल्डर ने इन खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार

पहली पारी में भारत के 297 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 222 रन बनाकर आल-आउट हो गई।

Reported by: Bhasha
Published on: August 25, 2019 16:13 IST
Jason Holder, Westindies - India TV Hindi
Image Source : AP Jason Holder, Westindies 

नार्थ साउंड (एंटीगा)। वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश कप्तान जेसन होल्डर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चुनौतियों के सामने नहीं टिक पाना एक आम चीज बन गयी है। 

भारत के पहली पारी के 297 रन के स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम विश्व चैम्पियनशिप के शुरूआती टेस्ट मैच में 222 रन पर सिमट गयी थी। होल्डर ने इस पर निराशा व्यक्त की। 

होल्डर ने कहा, ‘‘बहुत निराश हूं। यह हमारे बल्लेबाजों के लिये अब सामान्य चीज बन गयी है। हमारे शीर्ष क्रम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं जबकि मध्यक्रम और निचलेक्रम ने काफी बेहतरीन काम किया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लड़के अच्छा कर रहे हैं, उनका प्रयास बेहतरीन है। यह पिच ऐसी नहीं है कि आप किसी टीम को सस्ते में समेट दो। हमें उम्मीद है कि हम भारत को जल्दी रोककर लक्ष्य का पीछा करेंगे।’’ 

बता दें कि पहली पारी में भारत के 297 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 222 रन बनाकर आल-आउट हो गई। जिसमें उसे टॉप आर्डर के सभी बल्लेबाज एक बार फिर धड़ाम हुए और एक समय टीम के सिर्फ 88 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोडा दमखम लगाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया हालांकि भारत के द्वारा पहली पारी में बनाए गए रन से आगे नहीं निकल पाए। दूसरी पारी में बात करें तो भारत 185 रन पर तीन विकेट के नुकसान के साथ मैच में 260 रनों की बढत लेकर मजबूत स्थिति में हैं। इस तरह वेस्टइंडीज आज यानी चौथे दिन भारत को जल्द से जल्द समेटकर मैच में वापसी करना चाहेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement