मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मात देकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्ज़ा किया। जिसमें भारत की तरफ से टॉप आर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने 70 या उससे अधिक रन की आतिशी पारी खेली। इस कड़ी में कप्तान कोहली 70 नाबाद, उपकप्तान रोहित 71 तो के. एल. राहुल ने 91 सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। जिसके चलते पिछले दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विफल होने के बाद तीसरे टी20 में सफलता हासिल करते हुए विशाल स्कोर देकर जीत हासिल की।
मैच की बात करें तो मुंबई के मैदान में टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 173 रन ही बना पाई।
ऐसे में रोहित और विराट के साथ बल्लेबाजी करने के बाद 'मैन ऑफ द मैच' बने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा, "आप विराट की भी बात करने में चूक गए। रोहित और विराट आज खतरनाक मूड में थे। खुशी है कि हमने सीरीज जीती और हर खेल हमारे लिए महत्वपूर्ण है जो कि टी 20 विश्व कप तक है। यह स्पष्ट है कि हमारी बल्लेबाजी का पहला पारी का रिकॉर्ड उतना शानदार नहीं रहा है। आज एक अच्छा अवसर था और बहुत खुशी हुई कि यह हार का सिलसिला बंद हो गया।”
इस टी20 सीरीज में राहुल के बल्ले से जमकर रन बरसे हैं। विंडीज के खिलाफ तीन मैचों में उनके बल्ले से 62 और 91 रनों की दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। ऐसे में अपनी बल्लेबाजी के बारे में राहुल ने कहा, "किसी भी अन्य प्रारूप की तरह, एक बार जब आप सेट हो जाते हैं, तो आप आगे बढ़ना चाहते हैं और जानते हैं कि किस समय शॉट खेलना है। टी20 अच्छा रहा है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और टीम के लिए परिणाम हासिल करने की कोशिश करता हूं।”
वहीं टीम इंडिया का टी20 फोर्मेट में चेस करते हुए रिकॉर्ड काफी शानदार है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने और जीतने के सफल प्लान के बारे में राहुल ने कहा, "इससे काफी आत्मविश्वास मिलेगा और अब जानते हैं कि पहले बल्लेबाजी में क्या करना चाहिए। प्रत्येक खेल विश्व कप से पहले हमारे लिए महत्वपूर्ण और एक सबक होगा।”
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पाने नाम कर ली है। जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जो चेन्नई के मैदान पर 15 दिसंबर से शुरू होगी। वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में पूरी सीरीज के दौरान मयंक और केदार जादव पर नजरे होंगी।