Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs WI: आतिशी पारी खेलने के बाद रोहित और विराट के मुरीद हुए के. एल. राहुल, कही ये बड़ी बात

Ind vs WI: आतिशी पारी खेलने के बाद रोहित और विराट के मुरीद हुए के. एल. राहुल, कही ये बड़ी बात

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान कोहली 70 नाबाद, उपकप्तान रोहित 71 तो के. एल. राहुल ने 91 सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली।

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 12, 2019 9:01 IST
KL Rahul and Rohit Sharma
Image Source : AP KL Rahul and Rohit Sharma

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मात देकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्ज़ा किया। जिसमें भारत की तरफ से टॉप आर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने 70 या उससे अधिक रन की आतिशी पारी खेली। इस कड़ी में कप्तान कोहली 70 नाबाद, उपकप्तान रोहित 71 तो के. एल. राहुल ने 91 सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। जिसके चलते पिछले दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विफल होने के बाद तीसरे टी20 में सफलता हासिल करते हुए विशाल स्कोर देकर जीत हासिल की। 

मैच की बात करें तो मुंबई के मैदान में टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 173 रन ही बना पाई।

ऐसे में रोहित और विराट के साथ बल्लेबाजी करने के बाद 'मैन ऑफ द मैच' बने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा, "आप विराट की भी बात करने में चूक गए। रोहित और विराट आज खतरनाक मूड में थे। खुशी है कि हमने सीरीज जीती और हर खेल हमारे लिए महत्वपूर्ण है जो कि टी 20 विश्व कप तक है। यह स्पष्ट है कि हमारी बल्लेबाजी का पहला पारी का रिकॉर्ड उतना शानदार नहीं रहा है। आज एक अच्छा अवसर था और बहुत खुशी हुई कि यह हार का सिलसिला बंद हो गया।”

इस टी20 सीरीज में राहुल के बल्ले से जमकर रन बरसे हैं। विंडीज के खिलाफ तीन मैचों में उनके बल्ले से 62 और 91 रनों की दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। ऐसे में अपनी बल्लेबाजी के बारे में राहुल ने कहा, "किसी भी अन्य प्रारूप की तरह, एक बार जब आप सेट हो जाते हैं, तो आप आगे बढ़ना चाहते हैं और जानते हैं कि किस समय शॉट खेलना है। टी20 अच्छा रहा है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और टीम के लिए परिणाम हासिल करने की कोशिश करता हूं।”

वहीं टीम इंडिया का टी20 फोर्मेट में चेस करते हुए रिकॉर्ड काफी शानदार है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने और जीतने के सफल प्लान के बारे में राहुल ने कहा, "इससे काफी आत्मविश्वास मिलेगा और अब जानते हैं कि पहले बल्लेबाजी में क्या करना चाहिए। प्रत्येक खेल विश्व कप से पहले हमारे लिए महत्वपूर्ण और एक सबक होगा।”

बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पाने नाम कर ली है। जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जो चेन्नई के मैदान पर 15 दिसंबर से शुरू होगी। वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में पूरी सीरीज के दौरान मयंक और केदार जादव पर नजरे होंगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement