विसाखापत्तनम में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेल रही है। जिसमें टीम इंडिया के उपकप्तान व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 159 रनों की पारी खेली। जिसके चलते उनके नाम इस ख़ास उपलब्धि जुड़ गई हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 227 रनों की साझेदारी निभाई। जिसमें रोहित शर्मा ने अपनी 159 रनों की मैराथन पारी के दौरान 138 गेंदों में 17 चौके व 5 छक्के मारे। इस तरह सबसे अधिक रोहित ने 8वीं बार 150 या उससे अधिक की पारी खेली। जबकि वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 3 बार दोहरा मारने का एकलौता रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है।
इतना ही नहीं टीम इंडिया इस साल 2019 की अंतिम सीरीज खेल रही है। ऐसे में साल 2013 से लगातार वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा राज करते आ रहे हैं। रोहित ने 159 रन की पारी खेली जो कि किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई इस साल की सबसे ज्यादा रनों वाली पारी बनी। रोहित ऐसे एकलौते भारतीय बल्लेबाज बने जो पिछले 7 सालों से लगातार टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे लम्बी पारी खेलते आ रहे हैं।
साल 2013 में रोहित ने 209, साल 2014 में रोहित ने 264, साल 2015 में रोहित ने 150, साल 2016 में रोहित ने 171*, साल 2017 में रोहित ने 208*, साल 2018 में रोहित ने 162, और साल 2019 में रोहित ने 159 रनों की सबसे लम्बी पारी खेली।