वेस्टइंडीज के जमैका में खेले जा रहे सीरीज के अंतिम व दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपिंग के मामले में पछाड़ दिया है। जिसके चलते वो विकेट के पीछे से शिकार करने में मामले में अब धोनी से आगे निकल गये हैं।
पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद भारत ने दूसरी पारी 168 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर घोषित कर दी। जबकि वेस्टइंडीज की पहली पारी 117 रन पर ही सिमट गई थी। इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज को 468 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज टीम की दूसरी पारी भी ख़ास नहीं रही और उसे अपने दोनों सलामी बल्लेबाज 37 रन के स्कोर पर गंवाने पड़ें।
इसी बीच भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की गेंद पर जैसे ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विकटों के पीछे सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट का कैच लपका उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ दिया। जी हाँ ऋषभ पंत विकटों के पीछे से खड़े होकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने धोनी को 15 टेस्ट मैचों में 50 शिकार के साथ पछाड़ दिया है।
बता दें की इससे पहले इशांत शर्मा ने भी वेस्टइंडीज की पहली पारी में एक विकेट लेने के साथ भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव कप पछाड़ दिया। अब विदेशी सरजमीं पर 156 विकटों के साथ कपिल देव (155 विकेट) से आगे निकल गए हैं। इशांत से आगे विदेशी सरजमीं पर 50 मैचों में 200 विकेट के साथ अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं।
वहीं, वेस्टइंडीज दौरे की बात करें तो टी20 और वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने के बाद भारत के पास टेस्ट सीरीज में भी मौका है। पहला टेस्ट मैच जीत चुकी टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट मैच की जीत से सिर्फ 8 कदम दूर है।