आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर विजयी रथ पर सवार है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया पिछले एक माह से वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पर वो टी20 और वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करने की दहलीज पर खड़ी है।
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 318 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।। जिसके बाद दूसरा मुकाबलें में भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ ख़ास रिकार्ड्स बना सकते है। जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली के बल्ले से 9 जबकि दूसरी पारी में 51 रन निकले थे। अब दूसरे टेस्ट में फैंस विराट से लंबी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में विराट तीन खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
विराट कोहली ने टेस्ट में अपना आखिरी शतक 14 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारा था। ऐसे में अगले और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में अगर वो शतक मारते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़ आगे निकल जाएंगे। वर्तमान में दोनों के नाम 25 शतक दर्ज हैं। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग ने 19 शतक लगाए हैं। इस लीग में भी कोहली उनकी बराबरी पर बतौर कप्तान 19 शतक के साथ खड़े हुए हैं। ऐसे में कोहली के पास शतक मारने के साथ स्टीव स्मिथ और पोंटिंग को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।
वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक 27 टेस्ट मैच जीत चुकी है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी मेंभी टीम इंडिया 27-27 टेस्ट मैच जीत चुकी है। ऐसे में अगर टीम इंडिया अगला टेस्ट मैच जीत लेती है तो विराट टेस्ट की कप्तानी में टीम इंडिया की ये 28वीं जीत होगी, जिसके चलते वो महेंद्र सिंह धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन जाएंगे।
बता दें कि टीम इंडिया का अगला व सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से जमैका में खेला जाएगा, जिसमें कप्तान कोहली इन ख़ास रिकार्ड्स को अपने नाम करना चाहेंगे।