Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs WI: वनडे मैच से पहले कप्तान विराट कोहली के सामने आई ये समस्या, लेना होगा बड़ा फैसला

Ind vs WI: वनडे मैच से पहले कप्तान विराट कोहली के सामने आई ये समस्या, लेना होगा बड़ा फैसला

टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे एक ही राज्य कर्नाटक से खेलने वाले के. एल. राहुल और उनके करीबी दोस्त मयंक अग्रवाल में से किसी एक को कोहली को चुनना होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 15, 2019 11:19 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli

टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद टीम इंडिया आना पहला मुकाबला खेलने आज ( 15 दिसंबर ) को चेन्नई के खिलाफ मैदान में उतरेगी। ऐसे में मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सामने दो धारी तलवार यानी दो तरफा मुसीबत खड़ी हो गई है। जिसके चलते कोहली को मैच से पहले टीम की प्लेइंग इलेवन में चोटिल शिखर धवन की जगह ओपनिंग कौन करेगा इस बात का फैसला करना होगा। 

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के गब्बर बल्लेबाज कहे जाने वाले शिखर धवन चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो वनडे सीरीज के लिए भी फिट नहीं निकले और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। ऐसे में शिखर की जगह टेस्ट क्रिकेट में बहुत जल्द अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने वाले मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में चुना गया। 

इस तरह टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे एक ही राज्य कर्नाटक से खेलने वाले के. एल. राहुल और उनके करीबी दोस्त मयंक अग्रवाल में से किसी एक को कोहली को चुनना होगा। जो हिटमैन रोहित शर्मा के साथ मैदान में सलामी बल्लेबाजी करने उतरेगा। हालाँकि के. एल. राहुल अभी भी वनडे फोर्मेट में मयंक अग्रवाल से आगे हैं क्योंकि वो लिमिटड ओवेर्स के क्रिकेट में नियमित रूप से टीम का हिस्सा है, ऐसे में कोहली अपने भरोसे मंद खिलाड़ी राहुल के साथ ही जाना चाहेंगे।  

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से टीम की तेज गेंदबाजी में अनुभव की कमी हो गई है। इस वक्त सिर्फ मोहम्मद शमी के पास वनडे में खेलने का लंबा अनुभव है। दीपक चाहर के पास एक जबकि भुवी की जगह टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर के पास महज 5 वनडे खेलने का अनुभव है। जबकि शिवम दूबे पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। 

बता दें कि भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज दोपहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया जीत से शुरुआत करना चाहेगी। 

टीम इस प्रकार है :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मुहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement