Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs WI: भारत के खिलाफ हम दोनों सीरीज में जीत हासिल कर सकते थे- निकोलस पूरन

Ind vs WI: भारत के खिलाफ हम दोनों सीरीज में जीत हासिल कर सकते थे- निकोलस पूरन

विंडीज ने पहले खेलते हुए भारत को 316 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें निकोलस के बल्ले से 64 गेंदों में तेजी से 89 रन निकले।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 23, 2019 7:24 IST
Nicholas Pooran- India TV Hindi
Image Source : BCCI Nicholas Pooran

साल 2019 के अंत में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम को पहले टी20 उसके बाद वनडे सीरीज में भी 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में मजबूत टीम इंडिया से भले ही विंडीज टीम ना जीत पाई हो मगर नए कप्तान कीरोन पोलार्ड के लड़ाकों ने दिल जरूर जीत लिया। इतना ही नहीं दोनों सीरीज में तीसरा मैच निर्णायक रहा जिसमें हार कर विंडीज सीरीज जीतते रह गई। इस तरह सीरीज ना जीत पाने का मलाल उनके खिलाड़ी निकोलस को भी है लेकिन साथ ही उन्हें अपनी टीम पर गर्व है कि उन्होंने शानदार तरीके से टक्कर दी। 

विंडीज ने पहले खेलते हुए भारत को 316 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें निकोलस के बल्ले से 64 गेंदों में तेजी से 89 रन निकले। जिसके जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 48.3 ओवर में हासिल कर लिया। ऐसे में टीम के टोटल के बारे में पूरन ने मैच के बाद प्रेसवार्ता में कहा, "मेर और पोलार्ड के बीच में 145 रनों की साझेदारी हुई। जिसके चलते हम एक अच्छे लक्ष्य तक पहुंचे। मेरे विचार से इस विकेट पर ये स्कोर काफी था हमें जीतना चाहिए था।"

वहीं पोलार्ड के साथ 145 रनों की साझेदारी के बारे में कहा, " हम दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं क्योंकि हम दोनों घरेलु क्रिकेट में भी एक ही क्लब से खेलते आ रहे हैं। जिससे साथ में बल्लेबाजी करते हुए विकेट की स्थिति और परिस्थितियाँ सभी समझने में काफी आसानी होती है।"

पूरन और पोलार्ड ने मिलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों की अंतिम 10 ओवर में जमकर धुलाई की। इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी के 10 ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 100 से अधिक रन जोड़ डाले। ऐसे में प्लान के बारे में बताते हुए पूरन ने कहा, "गेंद अगर मेरे ज़ोन में हैं तो मैं बड़े शॉट खेलूँगा। उनके स्पिनर्स पर भी अटैक करने का प्लान बनाया जिसमें हम कामयाब हुए। इससे काफी ख़ुशी है।"

वहीं टीम इंडिया से मिलने वाली हार के बाद सीख मिलने पर पूरन ने कहा, "भारत विश्व में बहुत ही मजबूत टीम हैं। उन्होंने आज भी इस बात को साबित कर दिया। हम दोनों सीरीज जीत सकते थे। मगर उन्होंने हमसे अच्छा खेला। इतना जरूर है हमने उनको कड़ी टक्कर दी। हम दिन प्रति दिन सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे।"

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्ज़ा किया। पहला मैच विंडीज ने 8 विकेट से तो दूसरे मैच में टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए 107 रन से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने साल 2019 के अंत में शानदार जीत दर्ज करके 2010-19 एक दशक का भी अंत किया। जबकि वेस्टइंडीज को हार का मूहं देखना पड़ा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement