Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिनेश कार्तिक ने बताया, वेस्टइंडीज से T20 मैच में क्यों हारी टीम इंडिया

दिनेश कार्तिक ने बताया, वेस्टइंडीज से T20 मैच में क्यों हारी टीम इंडिया

भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने खराब फील्डिंग को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम को कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : July 10, 2017 15:43 IST
Dinesh Karthik | Getty Images
Dinesh Karthik | Getty Images

किंग्स्टन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच किंग्स्टन में हुए एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से शर्मनाक हार का समाना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने खराब फील्डिंग को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम को कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा। छठे ओवर में एविन लुईस ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच उछाला था लेकिन विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बीच गलतफहमी के कारण कैच लपका नहीं जा सका। इसके 4 गेंद बाद ही लुईस ने कुलदीप यादव की गेंद पर लॉन्ग ऑफ में कैच उठा दिया लेकिन वहां दिनेश कार्तिक इसे लपकने में असफल रहे।

मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘यदि मिस हिट छक्के में तब्दील हो जाता है तो आपको पता चल जाता है कि यह बल्लेबाज का दिन है। उन्होंने 2 मौके भी दिए जिन्हें हम भुना नहीं सके। हमने कई कैच छोड़े जिससे मैच पर से पकड़ भी छूट गई।’ भारत के लिए 29 गेंद में ताबड़तोड़ 48 रन बनाने वाले कार्तिक ने कहा, ‘190 बुरा स्कोर नहीं था लेकिन लुईस ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए। यह अक्सर नहीं होता कि आपके छक्कों की संख्या चौकों से दुगुनी हो।’

इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण खेल नहीं सके थे। कार्तिक ने कहा कि मैच के दौरान टीम को पांड्या की कमी खली। उन्होंने कहा, ‘पांड्या जैसे खिलाड़ी की कमी खलती है क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से काफी उपयोगी हैं। चोटों पर हालांकि हमारा वश नहीं है और यह खेल का हिस्सा है।’ भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी, और वह टी20 मैच में जीत के साथ इस दौरे का समापन करना चाहता था पर ऐसा हो न सका।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement