भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें वनडे मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने आखिरी मैच को 9 विकेट से जीता और इसी के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को भी 3-1 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के सामने 105 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने महज 14.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा (63*) और विराट कोहली ने (33*) रनों की पारी खेली।
Highlights
- भारतीय टीम ने आखिरी वनडे को 9 विकेट से जीता
- भारतीय टीम ने इसके साथ ही सीरीज 3-1 से जीती
- आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 31.5 ओवरों में ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा (25), मार्लन सैमुअल्स ने (24) रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और ताश के पत्तों की तरह टीम की पारी बिखर गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद ने 2-2 और भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के पहले दो विकेट महज 2 रन पर गिर गए।
इस दौरान टीम ने पहले कायरन पॉवेल (0) और फिर शाई होप (0) के विकेट खो दिए। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज विकेट पर रुक कर नहीं खेल सका। वेस्टइंडीज का स्कोर 36 पर 3, 53 पर 4, 57 पर 5, 66 पर 6, 87 पर 7, 94 पर 8, 103 पर 9 और 104 पर पूरी टीम सिमट गई।