नई दिल्ली। रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम 4 अक्टूबर से राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम युवाओं से सजी है। इसके अलावा इस टीम की कमान संभालने के लिए कप्तान विराट कोहली भी आराम से वापस आ गए हैं।
हालांकि युवाओं से सजी इस टीम में वैसे तो कई बड़े स्टार्स भी हैं लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी को पहली बार मौका मिला है जिसके हालिया आंकड़ों के सामने विराट कोहली तो सचिन भी फींके पड़ जाएं। जी हां, दरअसल हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जिन्हें हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले मयंक अग्रवाल को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है।
मयंक अग्रवाल के नाम घरेलू क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे सचिन और कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अपने नाम नहीं कर पाए थे। मयंक अग्रवाल के नाम घरेलू क्रिकेट में एक सीजन में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मयंक ने ये रिकॉर्ड 2017-18 के सीज़न में बनाया था। मयंक ने इस सीजन में 2141 रन बनाए। इससे पहले भारत के घरेलू क्रिकेट में एक सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था। अय्यर ने 2015-16 में 1947 रन बनाए थे।
इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी मयंक के नाम दर्ज है। इस टूर्नामेंट में मयंक ने 8 मैचों में 3 शतक और चार अर्धशतक ठोके थे। विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में उन्होंने 90.73 की औसत से 723 रन बनाए थे। इससे पहले इस टूर्नामेंट में कोई भी बल्लेबाज़ इतने रन नहीं बना सका था। साल 2016-17 में दिनेश कार्तिक ने 607 तो वहीं साल 2008-09 में विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 534 रन बनाए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पिछले काफी समय से टीम इंडिया में जगह बनाने को बेताब इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं?