12 अक्टूबर से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से हारी है और टीम इंडिया अब ये सीरीज हार नहीं सकती। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका होगा। वेस्टइंडीज को सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए हर हाल में दूसरा टेस्ट जीतना होगा। हालांकि जिस तरह से पहले मैच में टीम इंडिया ने खेल दिखाया था, उसे देखकर लग रहा है कि शायद ही वेस्टइंडीज की टीम भारत के सामने टिक पाएगी। हालांकि क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है और ऐसे में दूसरे मैच में भी भारत को अपना बेस्ट देना होगा।
पहला मैच तो टीम इंडिया ने तीन दिन के अंदर ही जीत लिया था लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भरोसा जताया है कि वेस्टइंडीज भारत को कड़ी टक्कर देगा। लेकिन बयानबाजी अपनी जगह है और असली ऐक्शन सिर्फ मैदान पर ही दिखता है। हर कोई भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से शुरू होगा।
किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आप Star Sports network, Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, and Star Sports Tamil पर देख सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की हर अपडेट को देखने के लिए आप इंडिया टीवी हिंदी का स्पोर्ट्स सेक्शन भी फॉलो कर सकते हैं।