Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India Vs WI, चौथा ODI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

India Vs WI, चौथा ODI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

5 वनडे मैचों के चौथे मैच में रविवार को वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

IANS
Published : July 02, 2017 19:17 IST
India West Indies | JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images
India West Indies | JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images

नार्थ साउंड (एंटिगा): 5 वनडे मैचों के चौथे मैच में रविवार को वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है और इस मैच में उसकी कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं विंडीज सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगा।

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे और तीसर मैच में भारत ने मेजबान टीम को मात देकर अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं। युवराज सिंह की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में जगह मिली है। वहीं रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा आज का मैच खेलेंगे। मोहम्मद शमी 2015 के बाद से पहली बार वनडे मैच खेलने तैयार हैं। उन्हें भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में जगह मिली है।

विंडीज ने एक बदलाव किया है। मिग्युएल कमिंस की जगह अल्जारी जोसेफ को मैच खेलने के मौका मिला है।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), इविन लुइस, केरन पावेल, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, देवेंद्र बिशु, काइल होप, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement