पोर्ट ऑफ स्पेन: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर 5 वनडे और एक टी20 मैच खेलना है।
कुलदीप यादव इस मैच से भारतीय वनडे टीम में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली है। भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर बगैर हेड कोच के गई है। वेस्टइंडीज दौरे के शुरू होने के ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच पिछले कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव।वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), इविन लुइस, केरन पावेल, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, देवेंद्र बिशु, अल्जारी जोसेफ और मिग्युएल कमिंस।