भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 104 रनों पर ढेर हो गई और भारत के सामने जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य रखा है। वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 31.5 ओवरों में ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा (25), मार्लन सैमुअल्स ने (24) रनों की पारी खेली।
Highlights
- भारतीय टीम के गेंदबाजों ने की धारदार गेंदबाजी
- वेस्टइंडीज को पांचवें वनडे में 104 पर समेटा
- भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके
इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और ताश के पत्तों की तरह टीम की पारी बिखर गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद ने 2-2 और भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के पहले दो विकेट महज 2 रन पर गिर गए।
इस दौरान टीम ने पहले कायरन पॉवेल (0) और फिर शाई होप (0) के विकेट खो दिए। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज विकेट पर रुक कर नहीं खेल सका। वेस्टइंडीज का स्कोर 36 पर 3, 53 पर 4, 57 पर 5, 66 पर 6, 87 पर 7, 94 पर 8, 103 पर 9 और 104 पर पूरी टीम सिमट गई। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का ये सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम साल 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 121 रन पर सिमटी थी