Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चौथे वनडे के बाद जेसन होल्डर की हुंकार, कहा- ऊपर बल्लेबाजी करूंगा अगली बार!

चौथे वनडे के बाद जेसन होल्डर की हुंकार, कहा- ऊपर बल्लेबाजी करूंगा अगली बार!

जेसन होल्डर ने चौथे वनडे के बाद कहा कि वो अब अगले मैच में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। साथ ही होल्डर ने ये भी कहा कि दो रन आउट होने से काफी फर्क पड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 29, 2018 22:39 IST
Jason Holder
Image Source : AP Jason Holder

भारत के खिलाफ चौथा वनडे मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान जेसन होल्डर खासा नाराज नजर आए और मैच के बाद उनके बयान में हार का दर्द साफ देखा जा सकता था। साथ ही लंबे समय से ये चर्चा की भी की जा रही है कि होल्डर को ऊपरी क्रम में खेलना चाहिए। इस पर होल्डर ने मैच के बाद साफ कर दिया कि अगले मैच में काफी कुछ बदलाव हो सकते हैं और वो ऊपरी क्रम में खेल सकते हैं। मैच के बाद होल्डर ने कहा, 'मैं लंबे समय से सुन रहा हूं कि मुझे ऊपरी क्रम में खेलना चाहिए। टीम के कॉम्बिनेशन को जाहिर तौर पर ठीक करना होगा और मैं भी ऊपरी क्रम में खेलने के लिए तैयार हूं। अगले मैच में आप ऐसा होते देख भी सकते हैं।'

Highlights

  • जेसन होल्डर ने कहा कि अगले मैच में ऊपर बल्लेबाजी करूंगा
  • जेसन होल्डर ने चौथे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया
  • भारतीय टीम ने चौथे वनडे को 224 रनों से अपने नाम किया

अपनी टीम की हार से निराश होल्डर ने आगे कहा, 'हम आज के मैच में अच्छा नहीं खेल सके। हमने उन्हें आसानी से रन बनाने का मौका दिया। हम बल्लेबाजी में अच्छा नहीं कर सके। हम लगातार विकेट खोते रहे। वनडे या खेल के किसी भी फॉर्मेट में आप रन आउट के जरिए विकेट नहीं खोना चाहेंगे। हमारे दो अहम खिलाड़ी रन आउट हुए और इससे काफी फर्क पड़ा।'

होल्डर ने आगे कहा, 'हम एक भी अच्छी साझेदारी नहीं कर सके और लगातार विकेट खोते रहे।' आपको बता दें कि चौथे वनडे में होल्डर ही एक मात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अर्धशतक लगाया। होल्डर के अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और इसी कारण टीम को हार मिली।

इस हार के साथ ही मेहमान टीम अब चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है और अगर टीम को सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है तो 1 नवंबर को होने वाले मैच में टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement