भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत 23 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है। बहरहाल, सीरीज का चौथा मैच जीतकर मेहमान टीम ने सीरीज में रोमांच भर दिया है। पुणे में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
पुणे में खेले गए तीसरे मुकाबले में कप्तान कोहली ने लगातार सीरीज का तीसरा शतक जड़ा था, लेकिन उनका यह शतक टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहा। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली हार का जिम्मा बल्लेबाजों पर फोड़ा था। उनका कहना था कि बल्लेबाजों के बीच साझेदारी ना होने की वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं कोहली ने टीम को असंतुलित भी बताया था।
कोहली को तीसरे वनडे में केधार जाधव और चोटिल पांड्या को काफी कमी खली थी, लेकिन भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है कि चौथे वनडे में केधार जाधव की टीम में वापसी हुई है। अब केधार जाधव टीम के लिए मिडल ओवर में गेंदबाजी करने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि आप भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा वनडे मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा वनडे मैच 29 अक्टूबर 2018 को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय से शुरु होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा।
किस टीवी चैनल भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश में देख सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच ऑनलाइन कैसे और कहां देखें?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं इसके अलावा आप हॉटस्टार ऐप की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
इसके अलावा आप भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच के पल-पल का अपडेट इडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।