भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन टी20 मैच की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों को 241 रन का लक्ष्य दिया है। इस मैच में राहुल ने 91 तो रोहित और कोहली ने 71 और 70* रन की धमाके दार पारी खेली।
इस मैच से पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली उप कप्तान रोहित शर्मा से एक रन आगे चल रहे थे। इस मैच की शुरुआत में रोहित जिस तरह खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि साल का अंत रोहित ही टॉप पर रहकर करेंगे। रोहित ने 34 गेंदों पर 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली।
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली अलग ही अंदाज में दिखा। कोहली ने अंत में आकर अपने टी20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए 29 गेंदों पर 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन ठोक डाले।
रोहित और कोहली की इस पारी के बाद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की इस जंग में ये दोनों ही बल्लेबाज बराबरी पर पहुंच गए हैं। मतलब यह हुआ कि साल भर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस लड़ाई में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टॉप किया है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के ही नाम 2633 रन है। लेकिन विराट ने ये 75 मैचों में बनाए हैं जिस वजह से वो इस सूची में रोहित से ऊपर दिखाई दे रहे हैं। रोहित ने 2633 रन बनाने के लिए 104 मैच खेले हैं। अब भारत को इस साल और टी20 मैच नहीं खेलने है तो ये दोनों खिलाड़ी ही अब टॉप पर रहेंगे