Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI 3rd T20I : साल के अंत में कोहली और रोहित दोनों ही बने टी20 किंग

IND vs WI 3rd T20I : साल के अंत में कोहली और रोहित दोनों ही बने टी20 किंग

इस मैच से पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली उप कप्तान रोहित शर्मा से एक रन आगे चल रहे थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 11, 2019 21:12 IST
India vs West Indies 3rd T20I, Virat Kohli, Rohit Sharma, Most Runs In T20I
Image Source : AP India vs West Indies 3rd T20I Virat Kohli Rohit Sharma Most Runs In T20I

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन टी20 मैच की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों को 241 रन का लक्ष्य दिया है। इस मैच में राहुल ने 91 तो रोहित और कोहली ने 71 और 70* रन की धमाके दार पारी खेली।

इस मैच से पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली उप कप्तान रोहित शर्मा से एक रन आगे चल रहे थे। इस मैच की शुरुआत में रोहित जिस तरह खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि साल का अंत रोहित ही टॉप पर रहकर करेंगे। रोहित ने 34 गेंदों पर 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली।

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली अलग ही अंदाज में दिखा। कोहली ने अंत में आकर अपने टी20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए 29 गेंदों पर 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन ठोक डाले। 

रोहित और कोहली की इस पारी के बाद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की इस जंग में ये दोनों ही बल्लेबाज बराबरी पर पहुंच गए हैं। मतलब यह हुआ कि साल भर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस लड़ाई में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टॉप किया है।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के ही नाम 2633 रन है। लेकिन विराट ने ये 75 मैचों में बनाए हैं जिस वजह से वो इस सूची में रोहित से ऊपर दिखाई दे रहे हैं। रोहित ने 2633 रन बनाने के लिए 104 मैच खेले हैं। अब भारत को इस साल और टी20 मैच नहीं खेलने है तो ये दोनों खिलाड़ी ही अब टॉप पर रहेंगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement