Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs West Indies, 2nd ODI: कुलदीप यादव ने इसे बताया मैच टाई होने का जिम्मेदार!

India vs West Indies, 2nd ODI: कुलदीप यादव ने इसे बताया मैच टाई होने का जिम्मेदार!

कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की और 3 बल्लेबाजों को आउट किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 25, 2018 9:45 IST
Indian Team celebrates- India TV Hindi
Image Source : AP Indian Team celebrates

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के टाई होने के बाद खासा निराश नजर आ रही है और कोई भी अब तक इस टाई को पचा नहीं पा रहा है। दूसरे मैच में गजब की गेंदबाजी करने वाले स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने मैच के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि ओस के कारण गेंदबाजी करने में खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुलदीप ने इशारों-इशारों में ओस को टाई का जिम्मेदार ठहराया है। कुलदीप ने अपने बयान में कहा, 'ओस में गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल था। आउटफील्ड बहुत तेज थी और बार-बार गीली हो रही थी।'

Highlights

  • कुलदीप यादव ने मैच में शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए
  • कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण भारत ने मैच में वापसी की
  • कुलदीप यादव ने कहा कि ओस के कारण गेंदबाजी में दिक्कत हो रही थी

कुलदीप ने आगे कहा, 'गेंद को पकड़ने में मुश्किल हो रही थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको इन हालातों से निपटना होता है और हमें इससे निपटने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।' कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 67 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे और उन्होंने ही टीम इंडिया को मैच में वापस भी लाया। 

कुलदीप यादव ने तो शानदार गेंदबाजी की लेकिन तेज गेंदबाज खासकर उमेश यादव ने जमकर रन लुटाए। ऐसे में कुलदीप ने कहा, 'हम अपनी गेंदबाजी से खुश हैं। मैदान पर  काफी ज्यादा ओस थी और इसे देखते हुए मुझे लगता है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया।' जब कुलदीप से पूछा गया कि जब ओस पड़नी थी तो ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना कहां तक सही था? इसके जवाब में कुलदीप ने कहा, 'दूसरी पारी में विकेट धीमी हो जाती और बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हो जाती।'

कुलदीप ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरन हेतमायर की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं है। मैं उन्हें लगातार परेशान कर रहा था लेकिन उन्होंने मेरी गेंदों पर 1-2 छक्के मार दिए और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement