दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के मुंह से जीत छीनने वाले वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज शाई होप ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया। मैच के बाद होप ने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि उमेश यादव आखिरी गेंद वाइड यॉर्कर फेंकेगे। उमेश यादव ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर फेंकी थी जिसे होप ने चार रनों के लिए भेजकर मैच टाई कर दिया था। होप ने कहा, 'आखिरी गेंद के बारे में मुझे पता था कि वो वाइड यॉर्कर आने वाली है और मुझे सिर्फ उस पर बल्ला लगाना है। हालांकि मैं ज्यादा अच्छे से शॉट नहीं खेल सका लेकिन मैंने गेंद पर उतना बल्ला जरूर लगा दिया जिससे हम हारने से बच गए।'
Highlights
- शाई होप ने दूसरे वनडे में भारत के मुंह से जीत छीन ली थी
- शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी कर नाबाद शतक लगाया था
- पांच मैचों की सीरीज में भारत अभी भी 1-0 से आगे है
दूसरे वनडे में होप ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया था। साथ ही भारत के खिलाफ ये उनका पहला शतक है। अपनी इस पारी पर होप ने कहा, 'जाहिर तौर पर, इस तरह की पारियां आपका आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। हर पारी के बाद आपको कुछ नया सीखने को मिलता है। मुझे बड़ी पारी खेलने में ज्यादा समय नहीं लगा। लेकिन बतौर टीम हमें लगातार अच्छा करना होगा।'
शाई होप ने वेस्टइंडीज के सनसनीखेज बल्लेबाज शिमरन हेतमायर के बारे में कहा, 'उनके साथ थोड़ अलग है, वो स्कोरबोर्ड को लगातार चलाए रखने में विश्वास रखते हैं। जब हम मैच आखिरी पांच ओवर में ले गए, तब हमें लगा कि हमारे पास मौका है। हेतमायर के आउट होने के बाद बमने रणनीति में बदलाव किया था। उनके आउट होने के बाद हमने सोचा था कि हम आखिर तक मैच को लेकर जाएंगे।'
आपको बता दें कि दूसरे वनडे मैच में शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक ठोक दिया। बोप के अलावा हेतमायर ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी लेकिन वो अपने शतक से चूक गए थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा।