भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले फैंस के लिए खुशखबरी है। इस मैच की टिकट की कीमतों में भारी कटौती हुई है। पहले दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन बीसीसीआई के कॉम्प्लीमेंट्री टिकट के कदम के बाद इसे वाइजैग में शिफ्ट कर दिया गया है। अब आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लेते हुए टिकट की कीमतों में भारी कटौती की है। 24 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मैच की जो टिकत पहले 6,000 की थी अब वो 4,000 और जो 3,500 की थी वो अब 2,500 की मिलेगी।
इसके अलावा 2,500 की टिकट 2,000 की मिलेगी। वहीं, फैंस 1,800, 1,200, 750, 500 और 250 रुपये तक की टिकट भी खरीद सकते हैं। एक तरफ जहां बीसीसीआई के 90 फीसदी टिकट फैंस को देने के फैसले का चौतरफा विरोध हो रहा है। तो वहीं, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के इस फैसले को मान लिया है। आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन अब 24,000 टिकट फैंस को देगा और बाकी की 3,500 टिकट कॉम्प्लिमेंट्री पास के तहत देगा।
मैच ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के चेयरमैन एम टी कृष्ण बाबू ने जानकारी देते हुए बताया, 'टिकटों की बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू होगी और ज्यादातर टिकट ऑनलाइन बिकेंगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि 6,000 टिकट हम काउंटर से बेंच सकें।'
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच फिलहाल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के बाद दोनों के बीच 5 मैचों की वनडे और फिर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने हाल ही में फैसला लिया है कि 90 फीसदी टिकट फैंस को दी जाएंगी और 10 फीसदी टिकट कॉम्प्लिमेंट्री होंगी। हालांकि बीसीसीआई के इस फैसले का कई राज्य क्रिकेट एसोसिएसन ने विरोध किया है।