भारत और वेस्टइंडीड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता है। कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर मेहमान वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में मोहम्मद शमी, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। वहीं चोट से उबरने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है।
इसके अलावा वेस्टइंडीज ने रदरफोर्ड, फैबियन एलन, निकोलस पूरन और कीमो पॉल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
दोनों ही टीमें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए मैदान पर उतर रही है। इस सीरीज में लोकेश राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम में अपना स्थान पक्का करने का लक्ष्य बनाये होंगे। टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों का स्थान अभी पक्का नहीं है और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार।वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हिटमायेर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स।