भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों को 288 रन का लक्ष्य दिया है। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में भारतीय टीम के मौजूदा विकेट कीपर ऋषभ पंत ने अहम रोल अदा किया है। इस मैच में ऋषभ पंत ने 69 गेंदों पर 7 चौकों और एक गगन चुंबी छक्के की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए उन्होंने श्रेयस अय्यर (70) के साथ 114 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।
ऋषभ पंत पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में आईपीएल में उनकी टीम के साथी और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैदान में पंत को ऐसा गुरुमंत्र दिया जिससे उनकी डूबती नैया को सहारा मिला। जी हां, भारत की पारी समाप्त होने के बाद श्रेयस अय्यर ने खुद इसका खुलासा किया।
अय्यर ने पारी खत्म होने के बाद कहा 'पंत ऐसा बल्लेबाज है जो कभी भी खेल का रुख पलट सकता है और आज उसने ऐसा करके दिखाया। मैंने बस उसे इतना कहा था कि सीधा खेलो क्योंकि आपको देखना होता है कि विकेट कैसी है और आप उसपर किस तरह के शॉट्स खेल सकते हो। मुंझे लगता है पिछ और धीमी होगी और अगर हम स्पिनर्स का सही समय पर इस्तेमाल करे तो हम मैच में आगे रह सकते हैं। खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ विकेट और धीमा होता जाएगा। अभी मैदान पर ओस भी पड़ेगी तो मैच के नतीजे के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।'
वहीं अय्यर ने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा 'मुझे लगता है यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धी है। मैं इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहूंगा। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो हमारी टीम को और विकेट नहीं खोने थे इस वजह से मैंने कोई जोखिम नहीं लिया। 15 से 35 ओवर के बीच जब ऑफ स्पिनर आए तो मैं बड़े शॉट खेल सकता था, लेकिन उस समय हमें साझेदारी की जरूरत थी तो मैंने ऐसा नहीं किया। 35वें ओवर के बाद जब मैंने देखा गेंद मेरे पाले में है तो मैंने उस पर छक्का जड़ दिया।'