गुवाहाटी। यहां खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने छक्कों-चौको की बरसात कर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआती विकेट तो जल्दी मिल गए लेकिन उसके बाद शिमरन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। हेटमायर ने पहले 74 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से तूफानी शतक जड़ा। यही नहीं उन्होंने अपने इस शतक से वेस्टइंडीज के कई बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
यहां पढ़ें भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे, लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स
दरअसल ये हेटमायर का तीसरा वनडे शतक है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम पारियों में तीन शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। जी हां, हेटमायर वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम मैचों में 3 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी गए हैं। हेटमायर ने इस मामले में विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम पारियों में तीन शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- 13 शिमरन हेटमायर*
- 16 विवियन रिचर्ड्स
- 27 गॉर्डन ग्रीनिज
- 41 फिल सिमन्स
- 45 ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज की तरफ से भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- 72 विवियन रिचर्ड्स, जमशेदपुर, 1983
- 72 रिकॉर्डो पॉवेल, सिंगापुर, 1999
- 73 मार्लोन मैम्युल्स, विजयवाड़ा, 2002
- 74 शिमरन हेटमायर, गुवाहाटी, 2018
- 75 विवियन रिचर्ड्स, राजकोट, 1988
हालांकि हेटमायर शतक लगाने के बाद ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को बड़े एक स्कोर की तरफ ढकेल दिया।