Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तो इस वजह से बैटिंग प्रैक्टिस बीच में छोड़कर गए विराट कोहली

तो इस वजह से बैटिंग प्रैक्टिस बीच में छोड़कर गए विराट कोहली

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बड़ी पारी बांग्लादेश के खिलाफ नौ फरवरी को हैदराबाद में खेली थी।

Reported by: IANS
Updated : November 14, 2017 20:24 IST
India Vs Srilanka
India Vs Srilanka

कोलकाता: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के अभ्यास सत्र के दौरान आज अपना मानवीय पक्ष दिखाया जब टीवी टीम के सदस्य को गेंद लगने के बाद वह अभ्यास छोड़कर उनके पास पहुंच गये और उनका उपचार करवाया।

कोहली उस समय बल्लेबाजी कर रहे थे जब वह मोहम्मद शमी की एक गेंद चूक गये जो नेट से बाहर निकलकर टीवी टीम के एक सदस्य के सिर पर जा लगी। भारतीय कप्तान ने तुरंत ही बल्लेबाजी रोक दी और शमी के साथ सीधे उस सदस्य के पास पहुंचे। उन्होंने भारतीय टीम के फिजियो को बुलाया। वह टीवी टीम के सदस्य का उचित उपचार सुनिश्चित करने के बाद ही वापस अभ्यास के लिये लौटे।

नेट्स पर कोहली ने कारपेंटर को बुलाकर अपने बल्ले को एक इंच छोटा करवाया क्योंकि वह अपने नीचे वाले हाथ पर अधिक नियंत्रण बनाने के लिये छोटे हैंडल से बल्लेबाजी कर रहे थे।

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बड़ी पारी बांग्लादेश के खिलाफ नौ फरवरी को हैदराबाद में खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में अपनी अंतिम छह पारियों में उनका स्कोर 42, 13, 3, 6, 12 और 0 रहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement