Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एंजेलो मैथ्यूज समेत श्रीलंका के इन चार खिलाड़ियों के लिए इसलिए खास है आज का दिन

एंजेलो मैथ्यूज समेत श्रीलंका के इन चार खिलाड़ियों के लिए इसलिए खास है आज का दिन

रोशन सिल्वा अपने करियर का पहला अंतरराष्टीय मैच खेल रहे हैं और आज बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी।

Reported by: Bhasha
Published on: December 02, 2017 12:58 IST
Angelo Mathews- India TV Hindi
Angelo Mathews

नई दिल्ली: श्रीलंका के सेंट जोसेफ कॉलेज के लिए आज का दिन काफी गौरवशाली रहा। जब भारत के खिलाफ यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में उसके चार खिलाडियों को एक साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। 

आज श्रीलंका की ओर से मैदान पर उतरे पूर्व कप्तान और अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज, सलामी बल्लेबाजों दिमुथ करूणारत्ने और सदीरा समरविक्रम के अलावा बल्लेबाज रोशन सिल्वा इस कालेज के छात्र रहे हैं। यह पहला मौका है जब श्रीलंका की टेस्ट टीम में एक ही कालेज के चार खिलाडी खेल रहे हैं। 

रोशन सिल्वा अपने करियर का पहला अंतरराष्टीय मैच खेल रहे हैं और आज बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी। मैथ्यूज, करूणारत्ने और समरविक्रमा अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं लेकिन अब यह देखना होगा कि दिल्ली में यह चौकडी क्या रंग जमाती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement