नई दिल्ली: श्रीलंका के सेंट जोसेफ कॉलेज के लिए आज का दिन काफी गौरवशाली रहा। जब भारत के खिलाफ यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में उसके चार खिलाडियों को एक साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
आज श्रीलंका की ओर से मैदान पर उतरे पूर्व कप्तान और अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज, सलामी बल्लेबाजों दिमुथ करूणारत्ने और सदीरा समरविक्रम के अलावा बल्लेबाज रोशन सिल्वा इस कालेज के छात्र रहे हैं। यह पहला मौका है जब श्रीलंका की टेस्ट टीम में एक ही कालेज के चार खिलाडी खेल रहे हैं।
रोशन सिल्वा अपने करियर का पहला अंतरराष्टीय मैच खेल रहे हैं और आज बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी। मैथ्यूज, करूणारत्ने और समरविक्रमा अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं लेकिन अब यह देखना होगा कि दिल्ली में यह चौकडी क्या रंग जमाती है।