Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India Vs Srilanka: ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया, जीत के लिए चाहिए 7 विकेट

India Vs Srilanka: ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया, जीत के लिए चाहिए 7 विकेट

फिरोज शाह कोटला पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के 410 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है। दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में 16 ओवरों पर अपने 3 विकेट 33 रनों पर ही खो दिए हैं।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : December 05, 2017 16:55 IST
रविंद्र जडेजा और...
रविंद्र जडेजा और विराट कोहली

नई दिल्ली: फिरोज शाह कोटला पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के 410 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है। दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में 16 ओवरों पर अपने तीन विकेट 33 रनों पर ही खो दिए हैं। भारत ने दिन के तीसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रनों पर घोषित कर दी। इसके साथ भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य रखा। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 14 रनों के कुल स्कोर पर सदिरा समाराविक्रम (5) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। मोहम्मद शमी की शानदार बाउंसर उनके दस्तानों को छूकर स्लिप में खड़े अंजिक्य रहाणे के हाथों में जा समाई। दिमुथ करुणारत्ने को रवींद्र जडेजा ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। जडेजा ने तीन गेंद बाद सुरंगा लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया।

धनंजय डी सिल्वा 13 रनों पर नाबाद हैं। एंजेलो मैथ्यूज एक गेंद ही खेल पाए हैं। उन्हें खाता खोलना बाकी है।

दूसरी पारी में भारत के लिए शिखर धवन ने 67 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए। कोहली तीन सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 

भारत ने रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा होते ही अपनी पारी घोषित की। रोहित ने 49 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए। रवींद्र जडेजा पांच रनों पर नाबाद रहे।

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 373 रनों पर सीमित कर दिया था।

लाइव अपडेट्स

  • चौथे दिन श्रीलंका-31/3, भारत को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट
  • चौथे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका-31/3
  • जडेजा ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, खाता भी नहीं खोल पाए लकमल
  • जडेजा ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, करुणारत्ने 13 रन बनाकर आउट
  • शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, सदीरा 5 रन बनाकर आउट
  • भारत ने 246/5 पर की पारी घोषित, श्रीलंका को जीत के लिए दिया 410 रन का लक्ष्य
  • भारत को लगा 5वां झटका, कोहली 50 रन बनाकर आउट
  • कोहली का अर्धशतक पूरा, भारत-130/4 
  • कोहली अर्धशतक के करीब, भारत-120/4
  • टी तक भारत- 192/4 , श्रीलंका से 355 रन आगे 
  • भारत 180 रन के पार, विराट और रोहित क्रीज पर
  • भारत को लगा चौथा झटका, धवन 67 रन बनाकर आउट
  • धवन का अर्धशतक पूरा, भारत-125/3
  • विराट कोहली आए हैं बल्लेबाजी के लिए
  • भारत को लगा तीसरा झटका, अर्धशतक से 1 रन से चूके पुजारा
  • भारत 100 रन के पार, पुजारा और धवन क्रीज पर
  • भारत 80 रन के पार, पुजारा और धवन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
  • लंच तक भारत-51/2, धवन और पुजारा क्रीज पर
  • अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म जारी, 10 रन बनाकर हुए आउट
  • धवन और रहाणे क्रीज पर, भारत-25/1
  • भारत को लगा पहला झटका, 9 रन बनाकर आउट मुरली विजय
  • शिखर धवन का जन्म दिन है आज, उनकी कोशिश होगी अच्छी पारी खेलकर इसे खास बनाएं
  • पहली पारी के आधार पर भारत को 163 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय क्रीज पर उतर चुके हैं।
  • श्रीलंका 373 पर ऑल आउट, भारत से 163 रन पीछे​

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement