टीम इंडिया गुवाहटी के बारासपारा स्टेडियम में नए साल में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से आगाज करेगी। इस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ी तो नए साल अपने रंग में दिखाई देंगे मगर फैंस के लिए ये मैच जरूर फीका रहेगा क्योंकि इस मैच में दर्शक पोस्टर्स, बैनर और मैसेज बोर्ड अंदर स्टेडियम में नहीं ले जा पाएंगे।
जी हाँ हिंदुस्तान टाइम्स में छापी खबर के अनुसार असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाजीत ने कहा, " फैंस चौके छक्के वाली तख्तियां भी स्टेडियम के अंदर नहीं ले पाएंगे। यहां तक कि मार्कर पेन भी अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी। स्टेडियम के अंदर पुरुषों को सिर्फ पर्स, महिला को हैंडबैग, मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी ले जाने की ही अनुमति होगी।"
इतना ही नहीं एसाेसिएशन के सचिव ने आगे ये भी साफ़ किया कि ऐसा नागरिकता संशोधन बिल पर हो रहे विरोध प्रदर्शन से के चलते नहीं है। जिसकी वजह से राज्य में कर्फ्यू लगा हुआ था और इंटरनेट भी बंद रहा था। उन्होंने कहा कि सिर्फ असम के लोग ही नहीं, बल्कि हर कोई चिंतित है। यह इंटरनेशनल इवेंट है और सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने अपने पक्ष को मजबूत करते हुए याद दिलाया कि 2017 में टी20 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की बस पर हुए पथराव हुआ था जिससे बस की खिड़की टूट गई थी। यही कारण है कि इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
वहीं इस मामले पर बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है। हलांकि एक अधिकारी ने बिना नाम बताए जाने की शर्त पर कहा कि चौके और छक्को की तख्तियों की व्यवस्था सीरीज के स्पॉन्सर्स द्वारा की जा जाती है और गुवाहाटी स्टेडियम में इसे अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है, इस बारे में बीसीसीआई ने अभी तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया है। जिसके चलते स्थानीय क्रिकेट एसोसिएशन ने जैसा कहा है उसका पालन होगा।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा। जबकि सीरीज के बाकी दो मैच 7 जनवरी इंदौर व 10 जनवरी को पुणे में खेले जाएंगे।