नई दिल्ली: टी-20 टीम में ना धवन है और ना ही भुवनेश्वर कुमार। विराट तो पहले से छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में दो बदलाव टीम में सौ फीसदी होंगे। लोकेश राहुल ने साल 2017 में 4 टी-20 खेले हैं। जिसमें 31.25 की औसत से 125 रन बनाए हैं। जिसमें 71 रन की शानदार पारी भी शामिल है। टीम में नंबर 3 की जिम्मेदारी 22 साल के युवा श्रेयस अय्यर संभालेंगे। श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे सीरीज़ में डेब्यू किया।
गेंदबाजी में उनादकट और वॉशिंगटन सुंदर का दावा भी बेदह मजबूत है। अपनी स्विंग और बाउंसर से उनादकट बल्लेबाजों को डराते हैं। वही वाशिंगटन सुंदर पावर प्ले के राजा है। साल 2017 में उनादकट और वॉशिंगटन सुंदर पुणे सुपर जाएंट्स की ओर से खेला था। जहां उनादकट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उनादकट 2017 आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 मैच में 24 विकेट लेकर सेलेक्टर्स की नजर में आए।
वैसे बेसिल थम्पी प्लेइंग इलेवन की रेस में शामिल हैं। बेसिल थम्पी को घरेलू टूर्नामेंट में यॉर्कर किंग कहा जाता है। थम्पी ने घरेलू 35 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिनमें 27.05 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। आईपीएल में इस साल उन्होंने गुजरात लांयस की तरफ से खेला था। वो 12 विकेट लेकर टीम के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने थे। थम्पी इसी साल इंडिया A की तरफ से साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वो इंडिया A टीम का हिस्सा थे।
ऐसा कम ही होता है जब एक साथ 2 से 3 सीनियर खिलाड़ी को टीम से आराम मिला। ये मौका है यंग खिलाड़ियों के लिए... जो यहां मिले मौके को भुनाए..और टीम में अपनी जगह पक्की कर ले।