लाइव अपडेट
भारत- 143/0 (11 ओवर)
नई दिल्ली: दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं है, वहीं श्रीलंका की टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। दूसरा टी20 मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। होलकर स्टेडियम पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की मेजबानी कर रहा है। आपको बता दें कि इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार है और इस लिहाज से दूसरे टी20 में भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।पिछले मैच में लोकेश राहुल ने कटक में शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। इसके अलावा धोनी ने चार नंबर पर बैटिंग करते हुए मैच जिताऊ पारी खेली और रोहित भी उन्हें इस स्लॉट के सबसे फ़िट बल्लेबाज़ मानते हैं। धोनी के अलावा मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने भी अच्छा प्रदर्शन कर कप्तान का विश्वास जीता है। गेंदबाजी में भारत के पास जसप्रीत बुमराह जैसा टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज है। बुमराह को युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिनर्स जोड़ी का साथ मिलेगा। पिछले मैच में चहल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिए थे.।
वहीं श्रीलंका के न तो बल्लेबाज़ चल रहे हैं और न ही गेंदबाज़। उपुल थरंगा और एंजेलो मैथ्यूज़ श्रीलंका सबसे अहम बल्लेबाज़ हैं लेकिन अभी तक एक-दो बार को छोड़कर इन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया है। इन दोनों के अलावा टीम को विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेवाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी की बात की जाए तो अकिला धनंजय ने ही प्रभावित किया है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट.
श्रीलंका: थिसारा पेररा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल जनिथ परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा समाराविक्रमा, चाटुरंगा डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, अकिला धनंजय, दुशमंथा चामीरा.
मैच शुरु होने का समय:
सिरीज़ का दूसरा टी-20 मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा. ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports1/HD और Doordarshan पर होगा
लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग
सभा मैचों की हॉटस्टार (Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें
हिंदी में लाइव स्कोर, अपडेट और विश्लेषण के लिए आप www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं जहां आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं.