Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंडिया टीवी से बोले यजुवेन्द्र चहल, विराट कोहली मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर

इंडिया टीवी से बोले यजुवेन्द्र चहल, विराट कोहली मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर

चहल ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी कामयाबी का श्रेय कप्तान विराट कोहली को देते हुए कहा कि 'विराट कोहली मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर हैं।'

Written by: Shradha Bagdwal
Published : September 05, 2017 15:20 IST
virat and chahal
virat and chahal

नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर यजुवेन्द्र चहल ने अबतक अपने प्रदर्शन से इंटरनेशनल लेवल पर सभी को प्रभावित किया है। चहल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सिरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 4 वनडे मैचों 37.60 की औसत से 5 विकेट हासिल किए।

चहल ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया है। चहल ने कहा कि 'विराट कोहली मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर हैं। वो ग्राउंड पर अपने फैसलों को लेकर हमेशा कॉन्फिडेंट रहते हैं। जब आप अच्छा नहीं कर रहे होते या फिर रन लुटा रहे होते हैं तभी भी वो आप पर भरोसा रखते हैं और आपकी हौसलाअफजाई करते रहते हैं।'  

चहल पर कोहली के भरोसे की एक बड़ी वजह ये है कि दोनों आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए पिछले कुछ समय से साथ खेलते हैं। लिहाजा कोहली चहल की ताकत और कमजोरी को अच्छे से समझते हैं।

वैसे कप्तान कोहली को रिस्ट स्पिनर कुछ ज्यादा ही पसंद हैं तभी तो उन्होंने पांचवें वनडे मैच में कुछ ऐसा किया जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पिछले 922 वनडे मैचों से नहीं हुआ था। वनडे सिरीज़ के पांचवे मैच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला। दरअसल ये दोंनों ही स्पिनर रिस्ट स्पिनर हैं और ये भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब दो रिस्ट स्पिनर्स एक ही मैच में एक साथ खिलाया गया। रिस्ट स्पिनर गेंद को टर्न कराने के लिए अपनी कलाई का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करता है।

इससे पहले चहल ने अपनी पिछली वनडे सिरीज़ में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 मैचों में 6 विकेट लिए थे। चहल ने बताया कि श्रीलंका दौरा उनके लिए काफी अहम है क्योंकि उन्होंने 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है और सबसे बड़ी बात ये है कि वो श्रीलंका में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप करने वाली टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया 'श्रीलंका में विकेट बहुत स्लो है। यहां आने से पहले मैंने दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजी की थी वहां भी इसी तरह का विकेट था। जहां पर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था। मुझे अपने ऊपर पूरा भरोसा था और जब आप विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान देते हैं तो उससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। उस भावना को आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते।'

(इंडिया टीवी के स्पोर्ट्स रिपोर्टर वैभव भोला के इनपुट्स के साथ )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement