विशाखापट्टनम: सिरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में जब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी तो रोहित शर्मा की नजरें कप्तान के तौर पर पहली सिरीज़ जीतने पर होंगी। धर्मशाला में खेले गए मैच में श्रीलंका ने भारत को मात दी थी, लेकिन मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित के तीसरे दोहरे शतक के दम पर भारत ने मेहमानों को पटखनी देते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। अब विशाखापट्टनम में होने वाला ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी का दारोमदार एक बार फिर रोहित के कंधों पर होगा। पिछले मैच में शिखर धवन ने भी बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया था। वहीं अपने करियर का दूसरा मैज खेलने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी 88 रनों की पारी खेल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे को पहले मैच में ही बल्लेबाजी का मौका मिला था। यह दोनों भी बल्ले से जौहर दिखाना चाहेंगे। वहीं गेंदबाजी में भारत भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के पर निर्भर रहेगा।
उधर, श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करेंगे। उनके पास सिरीज़ जीतने का मौका भी है जिसे वह किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहेंगे। टीम को जीत की राह पर ले जाने के अलावा परेरा पर गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर भी होगी। इसमें एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल और अकिला धनंजय उनका साथ देंगें। बल्लेबाजी में मैथ्यूज और निरोशन डिकवेला पर श्रीलंकाई पारी की जिम्मेदारी होगी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर) , शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अजिंक्य रहाणे, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थंरगा, एंजेलो मैथ्यूज, सुंरगा लकमल, लाहिरू थिरिमाने, नुवान प्रदीप, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुष्का गुणाथिलका, सचिथा पाथिराना, अकिला धनंजय, असेला गुणारत्ने, धनंज डी सिल्वा, कुशल परेरा, दुशमंथा चामिरा, चाटुरंगा डी सिल्वा, सादिरा सामाराविक्रमा।
मैच शुरु होने का समय
सिरीज़ का तीसरा और आखिरी वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरु होगा। ये मैच विशाखापट्टनम के वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports1/HD और Doordarshan पर होगा
लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग
सभा मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें
हिंदी में लाइव स्कोर, अपडेट और विश्लेषण के लिए आप www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं।