Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले टी-20 में ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, बड़ौदा के इस युवा खिलाड़ी को मिल सकता है मौका !

पहले टी-20 में ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, बड़ौदा के इस युवा खिलाड़ी को मिल सकता है मौका !

जाहिर तौर पर श्रीलंका के सामने भारत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है लेकिन टी-20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता। कटक के बाराबारी स्टेडियम में खेले गए एकलौते टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated on: December 20, 2017 11:54 IST
भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi
भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया टी-20 सिरीज़ का आगाज जीत के साथ करने उतरेगी। इससे पहले भारत ने टेस्ट सिरीज़ 1-0 और वनडे सिरीज़ 2-1 से जीती है। जाहिर तौर पर श्रीलंका के सामने भारत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है लेकिन टी-20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता। कटक के बाराबारी स्टेडियम में खेले गए एकलौते टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस सिरीज़ के लिए टीम इंडिया के सलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है। अब देखना होगा वो खिलाड़ी कौन होंगे जिन्हें प्लेइंग इलेवन का टिकट मिलेगा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा पर होगा। उनके साथ के एल राहुल पारी का आगाज करेंगे। तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है। वहीं 5वें नंबर पर मनीष पांडे और छठे नंबर पर एमएस धोनी और 7वें नंबर पर हार्दिक पंड्या उतर सकते हैं।

इसके अलावा पिछले साल जून में जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेलने वाले जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है, जबकि बासिल थम्पी, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा पहली बार खेलेंगे। बड़ौदा के ऑलराउंडर हुड्डा ने फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी-20 क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक लगाने भारतीय बल्लेबाज बने। ऐसे में हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं इस पर सभी की नजरें टिकी होंगी।

तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे क्योंकि भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। वहीं केरल के तेज गेंदबाज थम्पी ने आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी यजुवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के कंधों पर होगी।

भारत: रोहित शर्मा ( कप्तान ), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement