विशाखापट्टनम: श्रीलंका के कोच निक पोथास ने कहा कि 28वें ओवर में दो विकेट आसानी से गंवाने के बाद उनकी टीम बैकफुट पर आ गयी जबकि इससे पहले भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में वह अच्छी स्थिति में थी।
पोथास ने श्रीलंका की आठ विकेट से हार के बाद कहा,‘‘हम 28वें ओवर तक मैच में काफी अच्छी स्थिति में थे। इसके बाद एक ओवर में दो विकेट (थरंगा और डिकवेला) निकल गये और इसके बाद टीम बैकफुट पर आ गयी। यह बेहद निराशाजनक है।’’
उन्होंने कहा कि टीम की रणनीति सही थी लेकिन एक ओवर में दो विकेट गंवाने से टीम को झटका लगा। पोथास ने कहा,‘‘हम एक रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे। हमने टीम में स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलने वाले अधिक से अधिक खिलाड़ियों को रखा। अगर आप भारत से खेलना चाहते हो तो टीम में मध्यक्रम में ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो स्पिन को अच्छी तरह से खेलें। रणनीति अच्छी थी लेकिन हम एक ओवर में दो विकेट गंवा बैठे और इससे हम पिछड़ गये। ’’
श्रीलंका ने पिछले दोनों मैच बड़े अंतर से गंवाये लेकिन पोथास ने कहा कि खिलाड़ी तेजी से नहीं सीख पा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अपने वनडे क्रिकेट पर गौर करें तो मैं कहूंगा कि हम तेजी से नहीं सीख रहे हैं। टेस्ट मैचों में हालांकि मामला इसके विपरीत है। वहां खिलाड़ियों ने बहुत जल्दी सीखा और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाया।’’
उन्होंने कहा,‘‘वनडे में हम कुछ गलतियां लगातार कर रहे हैं। इसलिए इसे मैं नये कोच और चयनकर्ताओं पर छोड़ता हूं। मैं अपने सुझाव दूंगा लेकिन अगर आप वही गलती दोहराते रहोगे तो फिर यह मुश्किल है।’’