भारत बनाम श्रीलंका, 2nd T20I, होलकर स्टेडियम इंदौर ( India vs Sri Lanka 2nd T20I )
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों ने अपने अंतिम-11 में बदलाव नहीं किया है।पहला मैच रद्द होने के कारण सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो गए हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह का मैदान पर वापसी करने का इंतजार और बढ़ गया। बता दें, श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं उप कप्तान रोहित शर्मा की गौर मौजूदगी में कप्तान कोहली के पास टी20 इंटरनेशनल में उनसे आगे निकलने का बेहतरीन मौका है। अभी ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बराबरी पर है।
SL 142/9 (20.0)
IND 144/3 (17.3)
आइए जानते हैं दूसरे टी-20 मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी-
कब खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच ?
भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 07 जनवरी, मंगलवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच का आयोजन इंदौर के हौलकर स्टेडियम में होगा।
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम श्रीलंका के दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।