Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Sl: नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए धोनी ने बनाए 5 नए रिकॉर्ड्स

Ind vs Sl: नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए धोनी ने बनाए 5 नए रिकॉर्ड्स

कटक में बुधवार को तीन मैचों की सिरीज़ के पहले टी-20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को बुरी तरह धो डाला. धोनी ने इस दौरान कई कार्तिमान स्थापित किए.

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 21, 2017 13:37 IST
Dhoni- India TV Hindi
Dhoni

नयी दिल्ली: कटक में बुधवार को तीन मैचों की सिरीज़ के पहले टी-20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को बुरी तरह धो डाला. इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रन बनाए लेकिन श्रीलंका 16 ओवर में ही 87 पर ढेर हो गई. इस जीत में ओपनर केएल राहुल (61), धोनी (39) और पांडे (32) की अहम भूमिका रही. लेकिन सबसे ज़्यादा जिस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है वो हैं धोनी जिन्होंने नंबर चार पर बैटिंग करते ऐसे समय स्कोर को आगे बढ़ाया जब लग रहा था कि इंडिया 150 के पार नही जा पाएगी. धोनी ने इस दौरान कई कीर्तिमान.... स्थापित किए.

1- 39 नॉटआउट, 4 आउट : धोनी एक टी-20 मैच में 35 या इससे अधिक रन बनाने वाले और चार बल्लेबाज़ों को आउट करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ़्रीका के क्विंटन डिकॉक (दो बार) और पाकिस्तान के कामरान अकमल के नाम था. 

2- नंबर चार पर बल्लेबाज़ी : धोनी का नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 11 पारियों में 244 रन बनाए हैं जिसमें से सात बार वह नॉट आउट रहे हैं. इसमें धोनी का एक अर्धशतक (56) भी शामिल है जो उन्होंने 1 फ़रवरी 2017 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लगाया था. इस बैटिंग नंबर पर धोनी का स्ट्राइकरेट 134.01 है जो बहुत प्रभावशाली है.

3-तीसरी बार टी-20 में चार बल्लेबाज़ आउट किए : धोनी ने टी-20 में तीसरी बार चार बल्लेबाज़ों को आउट किया है. इसके पहले उन्होंने ये कारनामा अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किया था.

4-श्रीलंका के चार बल्लेबाज़ों को आउट करने वाले पहले विकेटकीपर : धोनी भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच में चार बल्लेबाज़ों को आउट करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं.

5- टी-20 में 200 विकेट लेने वाले दूसरे विकेटकीपर : धोनी T-20 में 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने 272 मैचों में 201 बल्लेबाज़ों को आउट किया है. उनसे आगे पाकिस्तान के कामरान अकमल हैं जिन्होंने 211 मैचों में 207 बल्लेबाज़ों को आउट किया है. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement