Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, हम अभी भी भारत के खिलाफ जीत सकते हैं

श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, हम अभी भी भारत के खिलाफ जीत सकते हैं

श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान चामरा कापूगेदरा ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बावजूद उनके खिलाड़ियों के जुझारू जज्बे ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि...

Reported by: Bhasha
Published on: August 26, 2017 19:50 IST
Chamara Kapugedera and Lasith Malinga | ISHARA S....- India TV Hindi
Chamara Kapugedera and Lasith Malinga | ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images

पल्लेकेले: श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान चामरा कापूगेदरा ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बावजूद उनके खिलाड़ियों के जुझारू जज्बे ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे मौजूदा सीरीज में मैच जीत सकते हैं। कापूगेदरा ने इस बात से इनकार किया कि टीम का मनोबल गिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने मौजूदा सीरीज में पहली बार लय हासिल की और वे भारतीयों के खिलाफ जीत का स्वाद भी चख सकते थे।

उन्होंने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे के पहले कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम जूझ रहे हैं। मुझे लगता है कि टीम का माहौल बहुत बढ़िया है। हम जिस तरह से खेले, उससे हम काफी आत्मविश्वास से भरे हैं। हम एकजुट हैं और उम्मीद करते हैं कि एक जीत दर्ज करेंगे। पिछले मैच के प्रयास को देखते हुए हमें भरोसा है कि हम जीत सकते हैं। हम सचमुच काफी अच्छा खेले।’

रहस्यमयी स्पिनर अकिला धनंजय ने दूसरे वनडे में 9 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट लिया था और एक समय भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव और भुवनेश्वर कुमार के पहले एकदिवसीय अर्धशतक ने भारत को दूसरे वनडे में 3 विकेट से जीत दिला दी। कार्यवाहक कप्तान ने कहा, ‘अकिला धनंजय ने काफी शानदार प्रयास किया।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement