Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोलंबो टेस्ट: भारत के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की खराब शुरुआत

कोलंबो टेस्ट: भारत के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की खराब शुरुआत

भारत ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 8 महीने में छठी बार 600 रन के आंकड़े को पार करने के बाद पहली पारी में 50 रन तक श्रीलंका को 2 झटके देकर दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 04, 2017 17:32 IST
Team India | AP Photo
Team India | AP Photo

कोलंबो: भारत ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 8 महीने में छठी बार 600 रन के आंकड़े को पार करने के बाद पहली पारी में 50 रन तक श्रीलंका को 2 झटके देकर दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा। सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान दिनेश चंडीमल 8 और कुशल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (133), अजिंक्य रहाणे (132), रिद्धिमान साहा, (67) लोकेश राहुल (57), रविचंद्रन अश्विन (54) और रवींद्र जडेजा (70 नॉटआउट) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की।

भारत ने पिछले 8 महीने में छठी बार 600 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है। टीम इंडिया इस दौरान श्रीलंका में लगातार 2 मैचों में 600 या इससे अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बनी। भारत ने दिन के तीसरे सत्र में अपनी पारी को विराम दिया और मेजबानों को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। अश्विन ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया और दूसरे ओवर में ही श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को बिना खाता खोले आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। मेजबानों का दूसरा विकेट भी अश्विन ने लिया। उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने (25) को स्लिप पर रहाणे के हाथों कैच करा अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई।

इससे पहले भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 344 रनों के साथ की। पहले सत्र में गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज पुजारा और रहाणे पवेलियन लौट लिए थे। लेकिन, इसके बाद भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उसे विशाल स्कोर प्रदान किया। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ ने 4 विकेट लिए। मालिंदा पुष्पाकुमारा ने 2 विकेट लिए। करुणारत्ने और दिलरुवान परेरा ने एक-एक विकेट लिया। श्रीलंका की टीम अब भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 572 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement