टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 72 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन जब दूसरी पारी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रन पर ऑलआउट कर दिया और उसे जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला तो सभी का मानना था कि भारत की बैटिंग लाइन अप बेहद मजबूत है और टीम इंडिया को ये हासिल कर अफ्रीकी सरजमीं पर नए साल का आगाज जीत के साथ करेगी। लेकिन एक शख्स ऐसा भी था जिसने पहले ही टीम इंडिया की हार की भविष्यवाणी कर दी थी और वो थे टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग।
इंडिया टीवी से खास बातचीत में सहवाग ने कहा, ''जब साउथ अफ्रीका ने भारत को 208 रन का लक्ष्य दिया तभी मुझे अंदाजा हो गया था कि अब जीत टीम इंडिया की मुट्ठी से निकल चुकी है और यही बात में ट्विटर पर भी लिखना चाहता था। लेकिन मेरे ऐसा करने पर फैंस मुझे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते इसलिए फैंस के डरकर के मारे मैंने ये बात ट्विटर पर शेयर नहीं की।''
वहीं सहवाग ने अगले टेस्ट में टीम इंडिया की जीत का मंत्र भी बताया। सहवाग ने कहा कि, ''विदेश में खेलते हुए अगर टॉप तीन बल्लेबाज़ तेज़ी से रन नहीं बनाते तो जीतना बहुत मुश्किल है। शिखर धवन, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली भारत के ऐसे तीन बल्लेबाज़ हैं जो तेज़ी से रन बना सकते हैं और अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव डाल सकते हैं। उनके मुताबिक बेशक़ चेतेश्वर पुजारा अच्छे बल्लेबाज़ हैं लेकिन उनकी रन बनाने की गति बहुत धीमी होती है जिससे गेंदबाज हावी हो जाते हैं और बल्लेबाज़ों पर दबाव पड़ जाता है।''