भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने सधी हुई शुरुआत की। पहले दिन 3 विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
इससे पहले भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाले बदलाव किए और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को मौका दिया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका टीम में डेल स्टेन की वापसी हुई। (भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट सिरीज़ की स्पेशल कवरेज देखने के लिए क्लिक करें)
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल और कगीसो रबाडा।
मैच शुरू होने का समय
सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। ये मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।
इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट Sony TEN 1 और TEN 1 HD/Sony TEN 3 और TEN 3 HD पर होगा।
लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग
सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv पर होगी।
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें
हिंदी में लाइव स्कोर, अपडेट और विश्लेषण के लिए आप www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं।