भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को खेला जाना है। टेस्ट सीरीज से पहले ट्रॉफी का अनावरण किया गया और दोनों टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी कराया। इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में विराट कोहली और फैफ डू प्लेसी ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ट्रॉफी का नाम 'फ्रीडम सीरीज' रखा गया है।
दक्षिण अफ्रीका में फ्लॉप रही है टीम इंडिया: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 5 जनवरी से केपटाउन, दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से केपटाउन और तीसरा टेस्ट 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। भारतीय टीम भले ही साल 2017 में हर सीरीज जीती हो। लेकिन टीम के लिए आगामी दौरा बेहद मुशकिल रहने वाला है। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक कुल 28 वनडे खेले हैं। इस दौरान टीम को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 21 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। वहीं 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। (भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट सिरीज़ की स्पेशल कवरेज देखने के लिए क्लिक करें)
भारत ने कभी भी दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज नहीं जीती है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 10 में से सिर्फ 2 में ही भारत जीत दर्ज कर सका है। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में भारत ने कुल 4 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को 3 में शिकस्त मिली है।