नई दिल्ली: टीम इंडिया साल 2018 की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे से करेगी। भले ही भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के साथ सिरीज़ में व्यस्त हो लेकिन उसका सारा ध्यान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज़ में लगा हुआ है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलों को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले प्रैक्टिस के तौर पर ले रही है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं।
वैसे इस दौरे से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के कंडीशन के मुताबिक खुद को ढालने और वहां हालात से वाकिफ होने के लिए टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत प्रैक्टिस मैच से करनी थी लेकिन इस एकलौते प्रैक्टिस मैच को रद्द कर दिया गया है। भारतीय टीम को 30 दिसंबर को बोलैंड पार्क में प्रैक्टिस मैच खेलना था। अब टीम इंडिया द.अफ्रीका दौरे का आगाज़ सीधे टेस्ट सिरीज़ से करेगी।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका की जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक टीम इंडिया ने ही इस वॉर्म अप मैच को रद्द कराया है। सीएसए ने बयान दिया, ‘बोलैंड पार्क में होने वाला दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच रद्द करा दिया गया है। इन दो दिनों में टीम इंडिया ने ट्रेनिंग करने का फैसला किया है।’दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच क्यों रद्द किया गया, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई।