Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव को मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव को मिला मौका

बोर्ड के मुताबिक, बुमराह की पीठ के निचले हिस्से में मामूली स्ट्रेस फ्रैक्चर है जिसके चलते वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए आगामी पेटीएम फ्रीडम सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Reported by: Bhasha
Updated : September 24, 2019 19:16 IST
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव को मिला मौका
Image Source : GETTY IMAGES दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव को मिला मौका

भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मंगलवार को करारा झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गये और उनका बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में खेलना भी संदिग्ध है। बुमराह की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस चोट का पता नियमित रेडियोलोजी स्क्रीनिंग के दौरान पता चला। वह एनसीए में रहकर फिटनेस हासिल करेंगे और बीसीसीआई का चिकित्सा दल पर उन पर निगरानी रखेगा। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह की जगह पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है।’’ 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से भी बाहर रह सकते हैं। इस श्रृंखला में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन से 26 नवंबर के बीच खेलेगा। 

अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘जसप्रीत कम से कम सात से आठ सप्ताह तक नहीं खेल पाएगा। जिसका मतलब है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों में भी नहीं खेल पाएगा। वह नवंबर तक बाहर रहेगा। अभी उनके चिकित्सा बुलेटिन में यही कहा गया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि उनकी चोट का शुरुआती चरण में ही पता चल गया और इसलिए इसे ठीक होने में दो महीने से अधिक का समय नहीं लगेगा। अन्यथा इस तरह की चोट ठीक होने में लंबा वक्त लगता है।" 

बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में विश्राम दिया गया था जो 1-1 से बराबर छूटी थी। इससे पहले अपने खास एक्शन और घातक यार्कर के कारण अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाला यह तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेला था जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिये थे। उमेश यादव आखिरी बार भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिसंबर 2018 में टेस्ट मैच खेले थे। उमेश ने अब तक भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैचों में 33.47 की औसत से 119 विकेट लिये हैं। विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे (दस से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में मैच खेले जाएंगे। 

3 टेस्ट के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement