दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम सलेक्शन को लेकर कप्तान विराट कोहली के फैसलों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लगातार दूसरे टेस्ट में बाहर रखने और पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को दूसरे टेस्ट में ना खिलाने कोहली के फैसले की दिग्गज क्रिकेटरों ने जमकर आलोचना की।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर तो मुश्किल हालात में पार्थिव पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले पर भी जमकर बोले। गावस्कर ने कहा, “आप पहले टेस्ट से इस टीम के चयन को देखिए। इस टेस्ट में भी टीम का चयन देखिए। ये टीम अलग तरह से सोच रही है, जिस पर हम में से कोई भी उंगली नहीं उठा सकता। भारतीय क्रिकेट से जुड़े हम सभी लोगों को दुआ करनी चाहिए कि ये जो कर रहे हैं वो काम कर जाए। पहले टेस्ट में वो काम नहीं किया। दूसरे टेस्ट में भी अब तक वो काम नहीं किया है।”
गावस्कर कोहली के इन फैसलों से इतने नाराज दिखे कि उन्हें महेन्द्र सिंह धोनी की याद आ गई। गौरतलब है कि धोनी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। गावस्कर ने कहा, “काश उन्होंने संन्यास नहीं लिया होता। अगर धोनी चाहते तो वो खेल सकते थे। उन पर कप्तानी का बहुत दबाव था। उन्हें कप्तानी छोड़ कर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में रहना चाहिए था। शायद उन्होंने सोचा कि उनका चले जाना ही ठीक है।”