Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs SA: राजकोट वनडे मैच से पहले मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध

Ind vs SA: राजकोट वनडे मैच से पहले मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध

राजकोट: राजकोट स्टेडियम की किलेबंदी कर दी गयी है और पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है ताकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने

Bhasha
Updated : October 18, 2015 12:49 IST
राजकोट वनडे मैच से...
राजकोट वनडे मैच से पहले मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध

राजकोट: राजकोट स्टेडियम की किलेबंदी कर दी गयी है और पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है ताकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच में कोई बाधा ना पहुंचे।

पटेलों को आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पटेल ने स्टेडियम में प्रदर्शन करने की धमकी दी है, जिसके बाद यह व्यवस्था की गयी है।

हार्दिक की धमकी के बाद राजकोट प्रशासन ने जिले में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया।

जिलाधिकारी मनीषा चन्द्रा ने बताया, हमने आज रात 10 बजे से 19 अक्तूबर सुबह 8 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, यह प्रतिबंध शांति बनाए रखने, अफवाहों को फैलने से रोकने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए लगाया गया है।

हार्दिक ने कहा था कि वह भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीमों का रास्ता, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम जाते हुए रोकेंगे और उन्हें मैचे खेलने के लिए नहीं पहुंचने देंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement