Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दोनों पारियों में रन आउट होकर चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम कर लिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

दोनों पारियों में रन आउट होकर चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम कर लिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

पहली पारी में पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए और रन आउट हो गए थे और दूसरी पारी में उनका हाल कुछ ऐसा ही रहा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 17, 2018 15:27 IST
चेतेश्वर पुजारा- India TV Hindi
चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया की सबसे भरोसेमंद दीवार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट में ढह गई। जी हां मिस्टर भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे। यहां तक अपने खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जोड़ लिया है। 

पहली पारी में पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए और रन आउट हो गए थे और दूसरी पारी में उनका हाल कुछ ऐसा ही रहा। चौथे दिन के स्कोर 35 रन पर 3 विकेट के बाद जब आज चेतेश्वर पुजारा, पार्थिव पटेल के साथ मैदान पर उतरे तो उनसे काफी उम्मीदें थी क्योंकि टीम इंडिया पहले से ही बैकफुट पर नजर आ रही थी। ऐसे में पुजारा विकेट पर टिककर टीम इंडिया के लिए मैच बचा सकते थे। लेकिन पहली पारी की तरह ही उन्होंने दूसरी पारी में भी वही गलती दोहराई।पुजारा

पुजारा

पुजारा तीसरा रन चुराने के चक्कर में ए बी डिविलियर्स के हाथों रन आउट हो गए। इसके साथ ही पुजारा दोनों पारियों में रन आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं पुजारा 21वीं सदी में दोनों पारियों में रन आउट होने वाले भी पहले बल्लेबाज बने। पुजारा से पहले 26 दिसंबर 2000 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग जिम्मबाब्वे के खिलाफ दोनों पारियों में रन आउट हुए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement