Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 6th ODI India vs South Africa Final Match: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण

6th ODI India vs South Africa Final Match: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण

India vs South Africa 6th ODI Final Match: Watch Ind vs SA 2018 Cricket Match Live Streaming (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण) Online from Centurion at Sony Ten 1, Sony Ten Sports HD, Sony Ten 3, SonyLiv TV

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 16, 2018 20:26 IST
रहाणे, धोनी, धवन
रहाणे, धोनी, धवन

सेंचुरियन: शुरुआती 5 मैच जीतने के बाद छठे वनडे में भी भारतीय टीम अपना दमखम दिखाने उतरेगी। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे में जबरदस्त वापसी की है और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अब टीम इंडिया का इरादा सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को 5-1 से जीतने का होगा।

पांचवां वनडे जीतकर 6 मैचों की सिरीज़ पर कब्ज़ा करने वाली टीम इंडिया अब सेंचुरियन में आज साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ छठे और अंतिम मैच में उतरेगी और उसका इरादा सिरीज़ 5-1 से जीतने का होगा. भारत ने छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की लेकिन चौथे वनडे में मेजबान ने वपसी करते हुए सीरीज को बराबरी कर ली थी. पांचवे वनडे में इंडिया ने उसे 73 रन से शिक़्स्त देकर सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया. इसके साथ ही इंडिया वनडे में नंबर वन टीम बन गई है. 

Click Here to get 6th ODI India vs South Africa Final Match Cricket Score Live

पिछले कुछ सालों के दौरान वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा था लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इसे बदल दिया. इंडिया ने साउथ अफ़्रीका में 25 साल के बाद कोई सिरीज़ जीती है. इसके पहले साल 2013-14 के दौरान हुई वनडे सिरीज़ में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। 2010-11 में मेहमान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन भारतीय टीम 2-3 से सिरीज़ हार गई थी.

कहां होगा मैच: छठा वनडे मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा

​मैच का समय: छठा वनडे भारतीय समयानुसार 4.30 बजे शुरू होगा

इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट

मैच का लाइव टेलीकास्ट Sony Ten नेटवर्क पर होगा

लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv पर होगी।

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें

हिंदी में लाइव स्‍कोर, अपडेट और विश्‍लेषण के लिए आप  www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं। 

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच छठे मैच का लाइव प्रसारण Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर देखा जा सकता है. लाइव प्रसारण4:30 बजे से शुरू होगा. मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLIV App और इसकी वेबसाइट SonyLiv.com पर होगी। इसके अलावा, live match score, South Africa vs India, 6th ODI, Latest Cricket Score, लाइव स्कोर, अपडेट्स और एनालिसिस के लिए https://www.khabarindiatv.com/sports/ के खेल सेक्शन पर आएं.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर. 

दक्षिण अफ्रीका:  एडेन मार्करेम ( कप्तान ), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, एल एंगिडि, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के जोंडो, फरहान बेहार्डियेन, हेनरिच क्लासेन, एबी डिविलियर्स.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement