भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे मैच को टीम इंडिया 63 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत का क्लीन स्वीप होने से बच गया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारत ने तीसरी बार कोई टेस्ट जीतने में कामयाबी पाई है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका में भारत ने 26 दिसंबर, 2013 को आखिरी बार कोई टेस्ट जीता था। दक्षिण अफ्रीका में 3 में से 2 टेस्ट भारत ने जोहांसबर्ग में जीते हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ये कुल 11वीं जीत है।
भारत वांडरर्स के मैदान पर अब तक अजेय है। वांडरर्स में भारत ने अब तक 5 मैच खेले हैं, इस दौरान टीम को 2 में जीत मिली है और 3 ड्रॉ रहे हैं। तीसरे टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 177 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने मुकाबले को 63 रनों से अपने नाम कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में डीन एल्गर ने (86*) और हाशिम आमला ने (52) रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और भारत ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा ने 2-2, भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट हासिल किया। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 5 रन के कुल योग पर गिर गया। पहले विकेट के रूप में मार्कराम (4) रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद हाशिम आमला और एल्गर ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मैच में मजबूती से ला खड़ा किया। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। हालांकि ईशांत ने आमला (52) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। अभी स्कोर 131 रन ही हुआ था कि डी विलियर्स (6) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और बारत ने डू प्लेसी (2), डी कॉक (0), फिलैंडर (10), फेलुकुवायो (0), रबाडा (0), मॉर्केल (0) को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका का छठा और सातवां विकेट 157 पर, आठवां विकेट 160 पर, 9वां 161 पर, 10वां 177 पर गिरा।